वजीरगंज में दूर्गा पूजा का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ सोमवार को विभिन्न पूजा स्थलों एवं घरों एवं मंदिरों में हो गया। इसी दरम्यान तरवां में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ढोल - बाजे के साथ माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गंुजायमान हो गया। वहीं वजीरगंज के पुस्तकालय, देवी स्थान, संतोषी माता मंदिर, पुनावां, भारत माता गली, पुरा, स्टेशन रोड ,विशुनपुर में 75वीं साल पुरा होने के उपलक्ष में भव्य रूप में मनाई जा रही है जो की प्रथम दिन से लगातार 1 अक्टूबर तक प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा एवं भक्ति जागरण के साथ संपन्न होगा अन्य पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना कर प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई। पूजा में शामिल श्रद्धालु नये वस्त्र पहनकर पूजन विधी में शामिल हुए तथा पूरे दिन - रात भक्ति कार्यक्रमों का दौर चलता रहा।