पितृपक्ष महासंगम मेला : उपमुख्यमंत्री ने वस्त्र सेवा शिविर का किया दौरा
Rakesh Kumar
1408

पितृपक्ष महासंगम मेला : उपमुख्यमंत्री ने वस्त्र सेवा शिविर का किया दौरा


गया जी : राष्ट्रीय पितृपक्ष महासंगम मेला 2025 के अंतिम दिन रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सीताकुंड स्थित बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के वस्त्र सेवा शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।


उपमुख्यमंत्री ने पिंडदान हेतु आए तीर्थयात्रियों को उचित दर पर स्वदेशी वस्त्र उपलब्ध कराने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मानपुर पटवा टोली का वस्त्र उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था और स्वदेशी परंपरा का अहम हिस्सा है। उन्होंने इसे और अधिक सशक्त बनाने के लिए कई सुझाव दिए।


सिन्हा ने जिला प्रशासन की ओर से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की। मौके पर स्टॉल प्रभारी मनोज कुमार, देवानंद पासवान, संजय कुमार सिंह, संतोष सिंह, अनिल स्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और बुनकर मौजूद रहे।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH