अल-मक्का टूर एंड ट्रेवल्स के ज़रिए 20 दिन के पैकेज में कर सकेंगे उमरा
एएम कॉलेज मोड़ पर एनके बिल्डिंग में स्थित है अल- मक्का टूर एंड ट्रेवल्स
रिपोर्ट : राकेश कुमार
GAYA JI : उमरा और हज की ख्वाहीश दिलों में सजाए हुए लोगों को, मुनासिब खर्च में हज और उमरा का तोहफ़ा देने की पहल की है अल मक्का टूर एंड ट्रेवल्स ने। इस टूर एंड ट्रेवल्स का शानदार उद्घाटन, हाफ़िज़ मोहम्मद वसिउल्लाह के तिलावते कुरआन से हुई। इसके बाद हाफ़िज़ फ़ैज़ान रज़ा, हाफ़िज़ अब्दुल कादिर और हाफ़िज़ शहज़ाद आलम मिस्बाही की खूबसूरत आवाज़ में, नआते पाक की पेशकश ने, महफ़िल में रूहानियत और पाकीज़गी पैदा कर दी। वहीं, पीर मंसूर मस्जिद के मौलाना तबारक हुसैन रज़वी ने अपनी तकरीर के दौरान, कुरआन और हदीस के आईने में, हज व उमरा के मुकद्दस सफ़र के बारे में, तफ़सील से जानकारी दी। प्रोग्राम का एखतेताम हज ट्रेनर यूसुफ़ रिज़वी ने, बारगाहे इलाही में दुआ ए खैरो बरकत करके की। प्रोग्राम की निज़ामत मोहम्मद गुफ़रान हकीम ने की।
इस दौरान कंपनी के टूर एडवाइज़र खलील अहमद ओलाई, मोहम्मद ऐनुद्दीन खान, मोहम्मद लईक खान, सैयद निजामुद्दीन उर्फ़ नजमी समेत, मोहम्मद कैसर आलम, शाह फैसल, जमील अख्तर ओलाई, मुनाज़िर हुसैन, शीराज़ खान, औरंगज़ेब आलम, अफ़ज़ाल कादरी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, प्रोफ़ेसर अनवर खुर्शीद खान समेत, बड़ी तादाद में मुअज़्ज़िज़ लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर अल मक्का टूर एंड ट्रेवल्स के ऑपरेशन मैनेजर नाज़िश अहमद ओलाई, और मोहम्मद अरबाब हुसैन ने उमरा के कई पैकेजों की पेशकश की है। इनके तहत, ज़ायरीन तय रकम देकर अपनी सीट बुक करवा कर बैतुल्लाह, और मस्जिदे नबवी की ज़ियारत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उमरा ज़ायरीन का पहला काफिला, 14 नवंबर को 20 दिन के पैकेज के तहत बैतुल्लाह के लिए रवाना हो रहा है। नाज़िश अहमद ओलाई ने रमज़ान स्पेशल पैकेज का ज़िक्र करते हुए जानकारी दी, कि रमज़ानुल मुबारक में उमरा की फ़ज़ीलत को देखते हुए, दो स्पेशल पैकेज दिया जा रहा है। इसके तहत इस महीने में 30, और 20 दिनों के उमरा का पैकेज होगा। हर तरह के पैकेज के लिए बुकिंग जारी है।
सफ़र ए उमरा में दी जाने वाली सहू लतों का ज़िक्र करते हुए नाज़िश ओलाई ने बताया, कि आम तौर पर 15 दिनों के पैकेज के रेट पर अल मक्का में 20 दिन का पैकेज दिया जा रहा है। इस पैकेज में, दिल्ली से आने जाने का टिकट, उमरा वीजा व इंश्योरेंस, मक्का और मदीना में कयाम, ज़ायकेदार खाने का इंतज़ाम, प्रोफ़ेशनल गाइड की सरपरस्ती में मुकामी मुकद्दस जगहों की ज़ियारत, आने जाने की लिए ट्रांसपोर्टेशन का बेहतरीन इंतज़ाम, कपड़े धोने के लिए लॉन्ड्री जैसी सहू लतें भी मिलेंगीं। इनके अलावा एयरलाइंस पॉलिसी के हिसाब से, आबे ज़मज़म भी मौसूल कराया जाएगा। उद्घाटन ऑफर के तहत, पहले जत्थे में जाने वाले ज़ायरीन को एक ट्रॉली बैग भी, गिफ़्ट में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया, कि इस बार अल मक्का टूर एंड ट्रेवल्स की जानिब से हज पैकेज भी मुहैया कराया जाएगा।
वहीं, मोहम्मद अरबाब हुसैन ने बताया, कि उमरा या हज में आज़मीन के ठहरने के लिए जिन होटलों का मक्का में इंतेज़ाम किया जाता है, बैतुल्लाह से उनकी दूरी महज़ 500 से 600 मीटर, और मदीना में मस्जिदे नबवी से होटल की दूरी, महज़ 150 से 200 मीटर तक होती है। उन्होंने कहा, कि उमरा व हज के ख्वाहिशमंद लोग, गया जी शहर के अनुग्रह कॉलेज मोड़ पर स्थित, एनके बिल्डिंग के पहले तल्ले पर मौजूद, अल मक्का टूर एंड ट्रेवल्स की ऑफ़िस में राब्ता कर सकते हैं। साथ ही, 7367996787 या 8507491167 पर भी जानकारी ले सकते हैं।