गया जी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य के दौरे पर आने वाले हैं। अपने इस दौरे में वह विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर को पहले चरण के प्रचार अभियान के तहत बिहार के कई जिलों में रैलियां करेंगे। इसी क्रम में गया (गयाजी) में भी उनकी एक बड़ी चुनावी सभा प्रस्तावित है।
पीएम मोदी के गया आगमन को लेकर भाजपा और एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री की यह रैली मगध प्रमंडल की 26 विधानसभा सीटों पर सीधा असर डालेगी और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल को मजबूत करेगी।
गया जिला प्रशासन ने भी रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। संभावित सभा स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों की टीमें लगातार निरीक्षण में जुटी हैं ताकि कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाया जा सके।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह रैली एनडीए के चुनाव प्रचार को नई रफ्तार देने वाली मानी जा रही है।