बोधगया। रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने धनामा स्थित ऐतिहासिक स्थल पर स्थापित महाराज जरासंध जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में स्थल पर जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि महाराज जरासंध जी की मूर्ति उनके आस्था और गौरव का प्रतीक है, उसकी तोड़फोड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और जांच शुरू कर दी है।
लोगों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।