बोधगया में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, माँझी की आग्रह पर केंद्र की पहल
Rakesh Kumar
820

बोधगया : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जितनराम माँझी की आग्रह पर देश के केंद्र सरकार ने ज्ञान की धरती बोधगया में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की पहल की है।



इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता रामस्नेही माँझी ने इसे रामनवमी पर गया की जनता के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जीतनराम माँझी ने अपने सतत प्रयासों से बोधगया में कॉरिडोर, डोभी में इंडस्ट्रियल हब और खिज़रसराय में टेक्नोलॉजी सेंटर जैसी योजनाएँ एक वर्ष में साकार कराईं, वह जनता के प्रति उनके समर्पण और कर्मठता को दर्शाता है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH