बिहार विधानसभा चुनाव में शंकराचार्य का शंखनाद
Rakesh Kumar
2563

बिहार के सभी सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव


गया जी : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद करते हुए गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली। उन्होंने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा क्षेत्रों से गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। शंकराचार्य स्वयं इन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और सनातनी हिन्दुओं से अपील करेंगे कि वे गौ माता को "राष्ट्र माता" घोषित कराने के संकल्प के साथ गौ भक्त प्रत्याशियों को समर्थन दें।


एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब वो गौ माता का संरक्षण करेंगे। गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और समाज की आधारशिला है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे ऐसे ही उम्मीदवारों को वोट दें जो गौ माता की रक्षा के लिए स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों।


शंकराचार्य ने बताया कि वे राष्ट्रीय दलों से बार-बार यह आग्रह कर चुके हैं कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव सदन में रखें, लेकिन किसी भी दल ने अब तक इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की चुप्पी को देखते हुए उन्हें मजबूरी में खुद चुनाव मैदान में उतरना पड़ रहा है।


उन्होंने यह भी एलान किया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह औपचारिक रूप से बताया जाएगा कि कौन-कौन प्रत्याशी उनके संगठन की ओर से चुनाव लड़ेंगे।


इस अवसर पर परिसर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटे भक्तों ने शंकराचार्य जी के संदेश को श्रद्धा और उत्साह के साथ आत्मसात किया।


उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने दी।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH