इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने बच्चों को दिया स्टेशनरी व किताबें
Rakesh Kumar
1996


गया जी : इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मि गुप्ता अपने क्लब के दौरे में आईं थीं।

इम्लियाचक भटबिघा विद्यालय में 2023-24 में बच्चों के लिए एक छत लगाया गया था जो पुनः निर्मित किया गया और उनके हाथोँ स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए दरी , मेरी किताब, स्टेशनरी गुड्स दिए गए।




क्लब की ओर से पूर्वजों के नाम मगध यूनिवर्सिटी के वनस्पति विज्ञान विभाग में औषधीय पौधे लगाए गए थे आज उनका डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रश्मि गुप्ता के करकमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सीमा भदानी, सेक्रेटरी मन्दाकिनीजी, कोशाध्यक्ष कंचन कुमार, सःध्यक्ष स्मिता भदानी, आई एस ओ प्रीति कुमारी, एडिटर शिवानी बर्णवाल और पी पी ऋण प्रसाद, निशा सेठ,प्रेमलता भदानी, लिनजी, कविताजी, खुशबू, कंचन्जी आदि सदस्याएँ मौजूद थीं, साथ ही सी जी आर शिखा रानी भी साथ थीं, चेयरमैन साहिबा ऐसे कार्यक्रम की काफी सराहना की।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH