कालका-हावड़ा मेल में हो रही थी ‘कछुआ तस्करी' — आरपीएफ ने किया भंडाफोड़
Rakesh Kumar
2878

गया जी : गया जंक्शन पर शनिवार की सुबह प्लेटफार्म संख्या 2 पर गाड़ी संख्या 12312 कालका-हावड़ा मेल से चौंकाने वाला मामला सामने आया। चेकिंग के दौरान जनरल कोच में रखे गए तीन पिट्ठू बैग संदिग्ध हालात में मिले। जब बैग खोला गया तो उसमें से 11 जीवित कछुआ बरामद हुए।


आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी बैग पर अपना दावा नहीं किया। यह खुलासा वन्य जीव तस्करी की बड़ी साजिश का संकेत देता है। कछुआ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित जीव है, जिसकी अवैध तस्करी बड़े पैमाने पर होती रही है।


रेल सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बरामद कछुओं को सुरक्षित अपने पोस्ट पर लाया और वन विभाग को सूचित किया। आज सुबह 9 बजे वन विभाग की रेंजर आरती कुमारी आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं, जहां उन्हें सभी 11 कछुए आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिए गए।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH