फरारी के खेल का हुआ अंत, कुख्यात नक्सली कृष्णा भुइंया धराया
Rakesh Kumar
2689

डुमरिया (गया) : जिले के डुमरिया इलाके में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक सनसनीखेज ऑपरेशन को अंजाम दिया। महीनों से फरार चल रहा कुख्यात नक्सली कृष्णा भुइंया उर्फ विकास भारती आखिरकार एसएसबी और भदवर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया गया।


बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली पर डुमरिया थाना में 17 सीएलए अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं, इलाके में उसकी दहशत इतनी थी कि ग्रामीण उसका नाम लेने से भी कतराते थे।


ऑपरेशन की कमान एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ के निर्देश पर संभाली गई थी, जबकि सी समवाय डुमरिया के निरीक्षक सामान्य अजित कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया। आखिरकार घेराबंदी इतनी सख्त रही कि कृष्णा भुइंया को हथियार डालने ही पड़े।


पूछताछ के बाद एसएसबी ने नक्सली को भदवर पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस उससे नक्सली नेटवर्क, छुपे ठिकानों और फंडिंग के स्रोत के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।


सूत्रों का दावा है कि कृष्णा भुइंया इलाके में कई बड़ी घटनाओं की साजिश रच रहा था, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यह गिरफ्तारी डुमरिया इलाके में नक्सलियों की रीढ़ तोड़ने वाली साबित हो सकती है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH