गया जी : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने व्यापक समीक्षा बैठक कर चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की रणनीति स्पष्ट की। इस बार जिले में कुल 24 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है, जिनके ज़रिए चुनावी कार्यों को व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से अंजाम दिया जाएगा। इन सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और सहायक पदाधिकारी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
सात डिस्पैच सेंटर से होगी चुनावी प्रक्रिया
डीएम ने जानकारी दी कि जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात डिस्पैच सेंटर बनाए जा रहे हैं। गुरुआ विधानसभा के लिए सर्वोदय विधा मंदिर विद्यालय गुरारू, शेरघाटी विधानसभा के लिए एसएनएस कॉलेज शेरघाटी, इमामगंज विधानसभा के लिए प्लस टू रंगलाल उच्च विद्यालय शेरघाटी, बाराचट्टी और बोधगया विधानसभा के लिए मगध विश्वविद्यालय, गया टाउन, बेलागंज और वजीरगंज विधानसभा के लिए गया कॉलेज, टिकारी विधानसभा के लिए राज इंटर कॉलेज तथा अतरी विधानसभा के लिए गया इंजीनियरिंग कॉलेज को डिस्पैच सेंटर के रूप में नामित किया गया है। इन सभी जगहों पर चुनावी कार्य से जुड़े सभी इंतज़ाम किए जाएंगे।
कार्मिक और प्रशिक्षण पर विशेष बल
बैठक में जिला पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चुनावी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अगले तीन दिनों के भीतर पूरी कर ली जाए। प्रजाइडिंग पदाधिकारियों के मोबाइल नंबरों का दोबारा सत्यापन करने और हर कर्मी को पहचान पत्र उपलब्ध कराने की बात भी कही गई। वहीं प्रशिक्षण कोषांग को यह जिम्मेदारी दी गई कि निर्वाचन कार्यों से जुड़े अधिकारियों और कर्मियों को समय पर प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए शेड्यूल तैयार करने और सभी प्रशिक्षण स्थलों पर पानी, शौचालय और रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया।
चुनावी सामग्री और ईवीएम की निगरानी
सामग्री कोषांग को निर्वाचन कार्यों में प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों की सूची और चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि हर वस्तु समय पर डिस्पैच सेंटर तक पहुँचे। ईवीएम और विविपैट से जुड़े कोषांग की समीक्षा के दौरान डीएम ने साफ कहा कि सातों स्थानों पर ईवीएम की कमिश्निंग होगी और इसके लिए पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि ईवीएम का हर मूवमेंट जीपीएस ट्रैक वाले वाहनों से ही किया जाए और उसकी जानकारी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समय पर दी जाए।
वाहन व्यवस्था और अन्य इंतज़ाम
डीएम ने वाहन कोषांग को आदेश दिया कि सभी डिस्पैच सेंटरों पर वाहनों की सुचारू व्यवस्था हो। इसके तहत ड्राइवरों के लिए भोजन की सुविधा, वाहनों की पार्किंग, पेयजल, शेड और डीजल आपूर्ति की तैयारी अभी से पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सभी अधिकारियों को सख़्त निर्देश
जिला पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त हर पत्र और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाए। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे चुनावी कार्यों के प्रति संवेदनशील रहें और हर दिशा-निर्देश को गंभीरता से लागू करें। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी और विभिन्न कोषांगों के वरीय, नोडल व सहायक पदाधिकारी मौजूद रहे।