विष्णुपद मंदिर में करेंगी पिंडदान, प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष तैयारी की
गया जी : पितृपक्ष के पावन पक्ष में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गयाजी पहुँच रही हैं। धार्मिक परंपरा और आस्था की नगरी गया में उनका यह आगमन विशेष महत्व रखता है। राष्ट्रपति यहाँ अपने पितरों के निमित्त विष्णुपद मंदिर में पिंडदान का अनुष्ठान करेंगी। पितृपक्ष में गयाजी आने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और देश की प्रथम नागरिक द्वारा इस परंपरा का निर्वहन स्थानीय लोगों के लिए गौरव का विषय है।
पितरों के निमित्त पिंडदान का अनुष्ठान
राष्ट्रपति के गयापाल पंडा को उनके आगमन की सूचना दी जा चुकी है। विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि राष्ट्रपति अपने पितरों के निमित्त पिंडदान करेंगी और मंदिर में विधि–विधान से कर्मकांड पूरा करेंगी। पितृपक्ष के दौरान लाखों श्रद्धालु गयाजी आते हैं और ऐसे में राष्ट्रपति का यह कदम आमजन की आस्था से गहरा जुड़ाव दर्शाता है।
एयरपोर्ट से विष्णुपद तक तय रूट
महामहिम का काफ़िला गया एयरपोर्ट के पाँच नंबर गेट से रवाना होगा। इसके बाद यह घुघरी टांड़ बाईपास, नारायणी पुल और बंगाली आश्रम होते हुए विष्णुपद मंदिर पहुँचेगा। राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम उसी मार्ग से वापसी का भी रहेगा। इस दौरान रास्तों को सजग निगरानी और सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा।
वाहन परिचालन पर रोक
सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण मार्गों पर आम वाहनों की आवाजाही रोक दी है।
◆ दोमुहान से सिकरिया मोड़ तक
◆ पाँच नंबर गेट से सीटी पब्लिक स्कूल तक
◆ चाँद चौरा से बंगाली आश्रम होते हुए घुघरी टांड़ तक
इन इलाकों में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा।
जनता के लिए वैकल्पिक मार्ग
लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए हैं।
◆ बोधगया से आने वाले लोग फोर लेन होकर गुलरिया चक मोड़, चाकंद रेलवे गुमटी, कंडी नवादा, कुकड़ा मोड़ और मेहता पेट्रोल पंप से होते हुए मानपुर पहुँच सकेंगे।
◆ सीटी पब्लिक स्कूल, मानपुर से मेहता पेट्रोल पंप, कुकड़ा मोड़ और कंडी नवादा होकर फोर लेन तक जाने का विकल्प दिया गया है।
◆ चाँद चौरा से राजेंद्र आश्रम, दिग्घी तालाब और डीएम गोलंबर होकर गंतव्य तक जाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
ड्रॉप गेट और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
विष्णुपद मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए प्रशासन ने कई स्थानों पर ड्रॉप गेट स्थापित किए हैं। पुलिस बल, सुरक्षाकर्मी और विशेष दस्ता तैनात रहेंगे। प्रशासन की अपील है कि नागरिक निर्धारित मार्गों का पालन करें, ताकि महामहिम का गयाजी दौरा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।
पितृपक्ष के समय देशभर से श्रद्धालु गयाजी आते हैं। ऐसे में राष्ट्रपति का यहाँ पिंडदान करना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आस्था और परंपरा के प्रति उनके जुड़ाव का संदेश भी देता है।