बागेश्वर धाम का गयाजी आगमन : पितृपक्ष मेले में करेंगे पिंडदान और एकादश कथा
Rakesh Kumar
5692

गया जी : पितृपक्ष मेला महासंगम के दौरान बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 10 से 16 सितंबर तक गयाजी प्रवास करेंगे। इस दौरान वह अपने शिष्यों के साथ त्रिपिंडी श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण कराएंगे तथा एकादश भागवत कथा का आयोजन करेंगे।


गयाजी के तीर्थ पुरोहित गजाधर लाल कटरियार ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री उनके ही पुरोहित परिवार से जुड़े हैं और उनके पूर्वजों ने भी गयाजी में पिंडदान व तर्पण किया था। आज भी वर्षों पुराने बही खाते में उनके हस्ताक्षर दर्ज हैं।


धीरेंद्र शास्त्री ने स्वयं अपने फेसबुक पेज पर गयाजी आने की जानकारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस बार दिव्य दरबार का आयोजन नहीं होगा, बल्कि केवल श्राद्ध कार्य और कथा का कार्यक्रम रहेगा। माना जा रहा है कि बोधगया के एक निजी रिसॉर्ट में उनका प्रवास होगा और वहीं से वे धार्मिक अनुष्ठान कराएंगे। वर्ष 2024 में भी उन्होंने इसी स्थान पर शिष्यों संग कथा की थी।


गौरतलब है कि 15 दिवसीय पितृपक्ष महापर्व के दौरान गया में पिंडदान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस समय किया गया श्राद्ध-पिंडदान पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। यही कारण है कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गयाजी पहुंचकर अपने पितरों का तर्पण करते हैं।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH