बैंक एटीएम से छेड़छाड़ करते युवक को पकड़ा, स्थानीय लोगों ने कर दी धुनाई
Rakesh Kumar
2143

आमस (गया) : आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान बाजार में एक बैंक एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा। युवक को पहले तो लोगों ने जमकर पीटा, फिर उसे आमस थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।


आमस थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अंजन कुमार चौहान के रूप में हुई है, जो झारखंड के धनबाद जिले के तेतुलमारी का निवासी है।


युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 12,780 रुपये नकद, 11 एटीएम कार्ड, चार फेविक्विक ट्यूब, दो ब्लेड, एक टेस्टर, पांच फाइबर पट्टियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस को शक है कि युवक एटीएम से अवैध तरीके से पैसे निकालने के इरादे से वहां मौजूद था और उपकरणों की मदद से मशीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा था।


पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया है। उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

(रिपोर्ट : राकेश कुमार/गया जी )

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH