गयाजी : शहर के खटका चक माड़नपुर स्थित एक निजी कार्यालय में डिजिटल नवाचार की दिशा में एक नया कदम उठाया गया, जहां ‘नीड इंडिया’ मोबाइल ऐप की विधिवत लॉन्चिंग हुई। डायरेक्टर एलबी प्रसाद ने रिबन और केक काटकर इस पहल की शुरुआत की। यह ऐप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और भारत के किसी भी कोने से डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।
‘मल्टी सोल्यूशन ऑफ नीड इंडिया’ एक डिजिटल कंपनी है जिसका उद्देश्य आम जनमानस की दैनिक जरूरतों को एक ही मंच से पूरा करना है। ऐप के पहले फीचर के तहत यूज़र्स अब किरायेदार और मकान मालिक के रूप में सीधे जुड़ सकते हैं। यह सुविधा भारत भर में घर बैठे उपलब्ध है और इसका लक्ष्य है रियल एस्टेट के क्षेत्र को अधिक पारदर्शी और सुगम बनाना।
लॉन्चिंग समारोह में बीएसए बैंक ऑफ इंडिया गया अंचल के बीके गिरी, बिनोल्या बिजनेस सॉल्यूशन के डायरेक्टर रौशन सिन्हा, एसयूडी प्रबंधक अभय कुमार, आरएआर सोल्यूशन के अन्नी सिन्हा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह ऐप डिजिटल परिवर्तन और आम लोगों को सक्षम बनाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।