गया के नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संभाला प्रभार,विकास और शांति व्यवस्था को बताया प्राथमिकता
Rakesh Kumar
6994




गया जी में नये जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया (गयाजी) में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित होने पर उन्हें काफी प्रसन्नता है।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गया (गयाजी) के विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा विकास कार्य के लिए कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतिम पायदान तक के वासियों को सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

उन्होंने जिलावासियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं अन्य संगठनों से अनुरोध किया कि वे जिला प्रशासन को सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग दें। इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

(रिपोर्ट: राकेश कुमार/गया )

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH