इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया ने पेश किया मानवीय संवेदना की मिसाल।
Faisal Rahmani
6679

इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया ने पेश किया मानवीय संवेदना की मिसाल।


आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट का निर्माण कर ट्रैफ़िक पुलिस को राहत पहुंचाने की है पहल।


REPORT : FAISAL RAHMANI


GAYA : इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया ने एक बार फिर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश किया। धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट का निर्माण करवा कर इसे एसएसपी आशीष भारती और ट्रैफ़िक डीएसपी निशु मलिक के माध्यम से गया ट्रैफ़िक पुलिस को हैंड ओवर किया। गया शहर के समाहरणालय चौक के पास इनरव्हील क्लब की ओर से निर्माण कराए गए आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट का एसएसपी आशीष भारती ने शुभारंभ किया गया।


इस नवनिर्मित ट्रैफ़िक पोस्ट से यहां पर तैनात पुलिस पुलिसकर्मियों को मौसम की मार से राहत मिलेगी। 


ग़ौरतलब है कि समाहरणालय चौक शहर का सबसे मुख्य मार्ग है। यह एक व्यस्ततम इलाक़ा भी है। यहां भारी ट्रैफ़िक का दबाव रहता है। यहां तैनात ट्रैफ़िक पुलिसकर्मियों को ठंड, धूप और बारिश में लगातार ड्यूटी करना पड़ती थी, लेकिन उनके लिए कोई ठहरने या बैठने की व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया ने आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट बना कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को राहत पहुंचाने की सार्थक पहल की है।


इस मौक़े पर एसएसपी आशीष भारती ने इनरव्हील क्लब ऑफ़ गया की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान काफ़ी राहत देगा। आधुनिक ट्रैफ़िक पोस्ट का निर्माण इस तरह किया गया है कि यह ठंड, धूप और बारिश से पूरी सुरक्षा देगा। 



इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने बताया कि क्लब काफ़ी समय से पुलिसकर्मियों की परेशानियों को देख रहा था। उन्होंने कहा, यह बूथ पूरी तरह सुविधाजनक है। इसके अंदर तीन तरफ़ से खिड़कियां बनाई गई हैं ताकि पुलिसकर्मी अंदर बैठकर भी सड़क की निगरानी कर सकें। उन्होंने बताया कि बूथ को मौसम के हिसाब से बनाया गया है। उसे डबल कोटेड बनाकर के उसके बीच में थर्माकोल लगाकर बनाया गया है जो हर मौसम के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि इंफ़्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए क्लब ने यह ज़िम्मेदारी उठाई। 


तृप्ति गुप्ता ने आगे कहा कि इनरव्हील क्लब का मक़सद समाज की ज़रूरतों को समझते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह ट्रैफ़िक पोस्ट पुलिसकर्मियों के काम को न केवल आसान बनाएगा, बल्कि शहर में ट्रैफ़िक मैनेजमेंट को भी बेहतर करेगा।


इस प्रोजेक्ट को सफ़ल बनाने में पीडीसी अंजना पोद्दार, पीडीसी किरण प्रकाश, अनामिका सिन्हा एवं स्मिता अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH