इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी के कई प्रोजेक्ट्स में लिया हिस्सा
गया : इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी के गया आगमन पर इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने भव्य स्वागत किया। उनका स्वागत शॉल और बुके देकर किया गया। इस दौरान इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की सेक्रेटरी स्मिता भदानी ने क्लब के कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जबकि एडिटर प्रीति कुमारी ने मीडिया रिपोर्ट पेश किया। मंच का संचालन स्मिता नीलेश ने किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने क्लब का न्यूज लेटर रिलीज किया।
इससे पहले डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अलकानंदा बक्शी ने क्लब के कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया। इन प्रोजेक्ट्स के दौरान एक महिला को फूल की दुकान खोलने के लिए गुमटी दी गई, प्लस 2 चंदौती स्कूल में 9वीं क्लास की लड़की को साइकिल दी गई। इसके अलावा सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉयर मशीन व वेंडिंग मशीन भी दिया गया। माध्यमिक विद्यालय, पितामहेश्वर में दो सीलिंग फैन दिया गया। वहीं, एक छोटी लड़की को पाठ्य सामग्री और बैग भी दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल, पीडीसी मीरा भदानी, ऋतु डालमिया, अंजना पोद्दार, किरण प्रकाश, सीजीआर सीमा भदानी, चार्टर प्रेजिडेंट शिखा रानी, आईपीपी निशा सेठ, पास्ट प्रेजिडेंट और क्लब की सदस्याएं उपस्थित थीं।
(रिपोर्ट: राकेश कुमार/ गया)