पत्रकार पर FIR के खिलाफ बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक
Rakesh Kumar
2017

पत्रकार पर FIR के खिलाफ बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक



गया: बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन गया शाखा की सोमवार को गांधी मैदान स्थित मंडप में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता दीपेश कुमार व संचालन देवव्रत मंडल ने की. बैठक में जिले भर के पचास से अधिक पत्रकार जुटे. सभी ने एक मत से दैनिक भास्कर के अतरी संवाददाता राजीव रंजन उर्फ राजू पर अतरी बीडीओ पूजा कुमारी द्वारा थाने में एफआइआर दर्ज कराने की घोर निंदा की.


अतरी बीडीओ द्वारा पत्रकार पर केस दर्ज, यूनियन ने की घोर निंदा

बताया गया कि पत्रकारिता के दौरान निष्पक्ष लेखनी से आहत बीडीओ ने परेशान करने के लिए पत्रकार पर एफआइआर करने का कृत किया गया है. अगर ऐसे ही पदाधिकारी केस दर्ज करते रहेंगे तो जिले में पत्रकार निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पायेंगे. ऐसी कार्रवाई स्वच्छ व मजबूत लोकतंत्र की घातक होगा. बताया कि पत्रकार आम जनता की आवाज हैं, लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में जोखिमपूर्ण कार्य करते हैं. संघ ने बतायया कि बीडीओ द्वारा एसी कार्रवाई का यूनियन घोर निन्दा करती है.


निष्पक्ष पत्रकारिता पर हमला बर्दाश्त नहीं – गया पत्रकार यूनियन


ऐसे कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. पत्रकारिता पेशा से समझौता नहीं करेंगे. बैठक के दौरान अतरी बीडीओ पूजा कुमारी दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कराने, यूनियन का एक शिष्टमंडल डीएम व एसएसपी से मिलकर पत्रकार राजीव रंजन पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही कानूनी सलाह लेने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर सीनियर पत्रकार कमलेश कुमार सिंह, श्याम भंडारी, रंजन सिन्हा, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, जय प्रकाश कुमार, अजीत कुमार, पंकज कुमार उर्फ डब्ली, जितेंद्र कुमार मिश्रा, राजकुमार राजू, मनोज कुमार, रत्नेश कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक राज, सदात अनवर, संजीव सिन्हा,, सनत मिश्रा, सौरभ शरण, राजेश कुमार, अजय सिंह, हरिबंश कुमार, रविशंकर कुमार, पप्पु कुमार, राजीव रंजन, उपेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, अशीष कुमार, नीतम राज, धर्मेंद्र कुमार, एलन लिली, रविकांत कुमार, धीरज सिन्हा, मनीष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

(रिपोर्ट/राकेश कुमार.गया)

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH