गया। गया-पटना रोड पर कंडी नवादा के वृंदावन कॉलोनी में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
यह आयोजन गया इस्कॉन के सौजन्य से किया गया था। इस अवसर पर इस्कॉन गया के अध्यक्ष ब्रह्मचारी जगदीश श्याम दास जी ने भगवान कृष्ण के प्रादुर्भाव के पूर्व से कंस मर्दन तक कथा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि समाज में सभी लोग धर्म का अनुसरण करें तथा नशा, मांस, व्यभिचार आदि से बचें।
कार्यक्रम के संयोजक पीताम्बरा ज्योतिष बृजनंदन उपाध्याय ने कहा कि आज के समाज में लोग ज्ञान से दूर हो रहे हैं व अपनी मनमानी से जी रहे हैं। जबकि हमें भागवत गीता में बताए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्योतिष के गणनाओं के अनुसार शनि ग्रह कुंभ राशि पर बैठा है। वर्तमान समय में मनुष्य तीर्थ स्थल पर अधिक जा रहे। लोग अधिक धार्मिक बन रहे हैं, यह अच्छा है। हमें हमेशा ईश्वर के सानिध्य में रहना चाहिए।
इस्कॉन गया के सौजन्य से आयोजित हुआ कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।
इससे पहले आगत अतिथियों का मंच पर स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्रेया व सृष्टि व अन्य कलाकारों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम के समापन के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारा का भी जमकर आनंद उठाया।
इस मौके पर रविंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, मनोहर, पर्यंत पांडे, विमल गुप्ता, सीमा, बबीता, मुन्नी, रेखा, वैष्णवी, रितु व एनिमा समेत बड़ी संख्या में वृंदावन कॉलोनी निवासी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
www.facebook.com/cntvbihar
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE
https://youtube.com/@CNTVBihar