इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
Rakesh Kumar
6742

(रिपोर्ट:राकेश कुमार,गया)





इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया






साइबर सुरक्षा पर इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव





इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने, +2चंदौती हाइ स्कूल में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  इंस्पेक्टर प्रीति सिंह जो सिविल लाइन थाना की सब इंस्पेक्टर हैं आई और साइबर क्राइम पर अपना व्यक्तव्य दिया।इंस्पेक्टर प्रीति सिंह ने गंभीरता से बताया कि,आज कंप्यूटर, मोबाइल, नेटवर्क द्वारा जो धोखाधड़ी होती है,उसे ही साइबर अपराध माना जाता है।इसमें हमे काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है,किसी भी लिंक पर क्लिक न करे , अंजान व्यक्ति के साथ पर्सनल इन्फॉर्मेशन को शेयर न करे .APK link क्लिक नहीं, करें सोशल मीडिया पर भी सतर्क रहे ,कुछ भी अनजान व्यक्ति से शेयर नहीं करें,किसी के साथ पैसों या फीस के लिए फ़ोन द्वारा लेन देन नहीं करे घर में सभी सदस्य को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दे।अगर इस तरह की घटना किसी के साथ होती हैं तो 1930 न.पर कंप्लेन करे ,तुरंत आपके लिए कार्य किया जाएगा। सावधानी बरतें,और लोगों को भी सावधान करें। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा मुक्ता अग्रवाल, चार्टर प्रेजिडेंट शिखा रानी, पीपी प्रभा जी, पीपी चंद्रलेखा जी, IPP निशा सेठ, मंदाकिनी जी,एडिटर प्रीति कुमारी कार्यक्रम के समय उपस्थित थी।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH