(रिपोर्ट/राकेश कुमार,गया)
तनाव प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य पर सेमिनार, बच्चों में वितरित किए फल और टोपी
इनर व्हील क्लब ऑफ गया सिटी ने,बाल गृह( मिलिट्री कैंप के पास) के बच्चों के बीच जिनकी उम्र 7 से 18 वर्ष के बीच थी मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सेमिनार का अयोजन किया।जिसका उद्देश्य किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूतऔर बच्चों में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम की शुरुआत मेंबर ऑफ चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की अध्यक्ष दीपा कंधवे द्वारा की गईं। जिन्होने छात्रों के सामने तनाव, अवसाद और मानसिक समस्या से निपटने के तरीकों पर चर्चा की । आज की प्रतिस्पर्धात्मक समय में छात्रों में मानसिक दबाव बहुत बढ़ गया है ।दीपा कंधवे ने इसके कारणों, लक्षणों और निवारण पर प्रकाश डाला। स्वस्थ खानपान पूरी नींद लेना, व्यायाम और योग द्वारा इसका निवारण किया जा सकता है ।क्लब द्वारा दीपा कंधवे को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ बच्चों में टोपी और फल वितरित किए गए। कार्यक्रम की जानकारी क्लब एडिटर प्रीति कुमारी ने दिया। और कार्यक्रम के समय अध्यक्ष मुक्ता अग्रवाल, चार्टर प्रेजिडेंट शिखा रानी, पीपी प्रभा जी, IPP निशा सेठ,पीपी आशा मित्तल, अनिता अग्रवाल, मंदाकिनी जी उपस्थित थी।