इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को, मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Rakesh Kumar
1429

80 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा।

गया जिले के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि है, 28 अक्टूबर को नामांकन की स्कूटर्नी होगी, और 30 अक्टूबर प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की तिथि है। चुनाव 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को निर्धारित है। इमामगंज में 3,15,161 और बेलागंज में 2,88,511 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न चुनाव व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कर्मियों का प्रशिक्षण, ईवीएम की तैयारी और मतगणना केंद्र के लिए गया कॉलेज को चिन्हित करना शामिल है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH