फल्गु नदी में नहाने के दौरान 2 बच्चों की मौत, एसडीआरएफ़ की टीम ने 3 बच्चों को किया रेस्क्यू।
गया जिले में आज सुबह एक मार्मिक घटना घटी जब फल्गु नदी में नहाने गए पांच बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा पिता महेश्वर घाट के सामने हुआ, जहाँ वार्ड संख्या 53 के बच्चे नहाने गए थे। नहाते समय अचानक दो बच्चे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के प्रयास में तीन अन्य बच्चे भी पानी में कूद गए
स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उन दोनों बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई।
मरने वाले दोनों बच्चे बेलागंज के निवासी थे, जबकि बचाए गए तीन बच्चे मानपुर के रहने वाले थे।
घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गया के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की और इस मुश्किल घड़ी में धैर्य की कामना की। उन्होंने साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मृतक बच्चों के परिवारों को अनुग्रह अनुदान के तहत तत्काल 4-4 लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए।
डीएम ने इस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता आपदा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देशित किया है। प्रशासन इस मामले को लेकर संवेदनशील है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रहा है, खासकर जब नदी में नहाने के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन की तत्परता से रेस्क्यू टीम द्वारा तीन बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन दो मासूमों की मौत से इलाके में शोक का माहौल है।