पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पिलाया मुहब्बत और भाईचारे का शरबत।
मुहर्रम के ग्यारहवीं तारीख़ को गया शहर के विभिन्न जगहों से अखाड़ा निकाला गया, जो विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए करबला तक पहुंचा। इस दौरान कई संगठनों ने अखाड़ा में शामिल लोगों के लिए स्टॉल लगाया गया था, जिसके माध्यम से लोगों को शरबत, बिस्कुट, नींबू पानी, मिठाई आदि वितरण किया। इसी कड़ी में पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नगर विकास परिषद ने शहर के पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में स्टॉल लगा कर लोगों को ठंडा शरबत पिलाया।
मुहर्रम के मौके पर दिया शांति और सद्भाव का पैगाम।
इस मौके पर पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि मुहर्रम की ग्यारहवीं तारीख़ को पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया और नगर विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हर साल अपने ज़माने के मशहूर पहलवान सैयद मुनव्वर हुसैन मरहूम की याद में स्टॉल लगाया जाता है। और जुलूस में शामिल लोगों व राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया जाता है। मोहब्बत और प्यास पर किसी का ताला नहीं लगता है। हम सब इमाम हुसैन के मानने वाले हैं और उनके बताए मार्ग पर चलते हैं। इक़बाल हुसैन ने कहा कि सभी लोग एक-दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहें, यही पैगाम हम लोगों को देना चाहते हैं।
शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से निकाला गया अखाड़ा।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता मसूद मंजर, लालजी प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE????
https://youtube.com/@CNTVBihar