एडिडास, नाइकी और लिवाइज़ के शोरूम किटको का हुआ शुभारंभ
गया शहर के जीबी रोड में पीर मंसूर ज़िला स्कूल के पास मल्टिपल ब्रांड शोरूम किटको का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स गया के अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर उमेश प्रसाद सिन्हा व रेखा सिन्हा, महेश प्रसाद सिन्हा, शुभम कुमार और संतोष भदानी समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
शर्ट, टी-शर्ट, जींस, ट्राउज़र्स, पैंट, लोअर व फ़ुटवियर्स की बड़ी रेंज है उपलब्ध
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि किटको शोरूम में एक ही छत के नीचे मल्टीपल ब्रांड होने से ग्राहकों को काफ़ी आसानी हो जाएगी।
वहीं, किटको शोरूम के प्रोपराइटर उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस शोरूम में एडीडास, नाइकी और लिवाइज़ के प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज उपलब्ध है। यहां शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जींस, ट्राउज़र्स, कॉटन पैंट, हाफ़ पैंट, लोअर आदि के साथ-साथ नाइकी और एडीडास के फ़ुटवियर्स भी उपलब्ध हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एडिडास का सुपरनोवा ब्रांड और नाइकी का जॉर्डन ब्रांड ग्राहकों की मांग पर शोरूम में उपलब्ध कराया गया।
उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर इर्रेग्युलर ऑफ़र के तहत सात हज़ार की खरीदारी पर एक हज़ार की छूट दी जा रही है जबकि दस हज़ार की खरीदारी पर दो हज़ार और बीस हज़ार का सामान खरीदने पर तीन हज़ार का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है।
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE ????
https://youtube.com/@CNTVBihar