महिंद्रा पावरफुल अधिकृत जेओईएम शारदा डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने गया में अपना सीपीसीबी 4 प्लस डीज़ल जेनसेट लॉन्च किया।
महिंद्रा पावरोल के एरिया मैनेजर सुमित कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि यह जेनसेट नई रेंज महिंद्रा पावरोल का नवीनतम संयोजन है, जो पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा घोषित नवीनतम उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि यह जेनसेट तकनीकी रूप से उन्नत सीआरडीआई इंजन से सुसज्जित है। यह तकनीक मानक उत्सर्जन मानदंडों से परे जाकर प्रदूषण को काफ़ी कम करता है। यह डीजल जेनसेट भारत में सबसे व्यापक सेवा नेटवर्क द्वारा संबंधित है जो ग्राहक को तत्काल सहायता प्रदान करती है।
वहीं, टेक्निकल हेड उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि इस डीजल जेनसेट के 10 केवीए से लेकर 320 केवीए का निर्माण रांची के शारदा डीज़ल प्लांट में किया जाता है। इसके इंजन को चेन्नई में महिंद्रा रिसर्च वाली में अनुसंधान एवं विकास केंद्र में डिजाइन किया जाता है एवं पुणे नागपुर में इसके संयंत्र में निर्मित किया गया है।
गया, नवादा, बिहारशरीफ़ और औरंगाबाद के ऑथोराइज़्ड सेल्स डीलर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यह नया जेनसेट पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। इसकी ख़ूबियों को देखकर ज़्यादातर लोग इसे खरीदना चाहेंगे। ऐसे में इसके लिए फाइनेंस की भी सुविधा है ताकि लोग इस अत्याधुनिक जेनसेट को ईएमआई पर आसानी से ख़रीद सकें।
इस मौके पर मौजूद जदयू के गया महानगर ज़िलाध्यक्ष राजू बरनवाल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से महिंद्रा का जनरेटर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें आजतक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई। इसकी सर्विस भी काफ़ी अच्छी है। कस्टमर केअर से भी बहुत जल्दी रिस्पॉन्स मिलता है।
(रिपोर:राकेश कुमार/गया)
https://youtube.com/watch?v=UyRs5NFpX-s&