मगध का पहला NABH प्रमाणित अस्पताल बना प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
Rakesh Kumar
20287

गया शहर के लिए गर्व का क्षण आया है क्योंकि शहर को अपना पहला NABH (नेसनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स) प्रमाणित अस्पताल मिल गया है । इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने प्राप्त किया है ।



NABH प्रमाणन भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्च मानकों का प्रतीक है ।इस प्रमाणन के माध्यम से अस्पताल ने अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता ,रोगियों की सुरक्षा और देखभाल में उत्कृष्टता का मानक स्थापित किया है।
प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. जे॰ पी॰सिंह ने इस अवसर पर कहा यह हमारे अस्पताल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण हैं। NABH प्रमाणन प्राप्त करना हमारी टीम की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है । हम अपने मरीज़ों की सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
गया शहर के नागरिकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। स्थानीय निवासी श्री मीथलेश यादव ने कहा अब हमें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकेंगी । हमें गर्व है कि हमारा शहर स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।



स्वस्थ विशेषज्ञों का मानना है कि NABH प्रमाणन प्राप्त होने से अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो और मरीज़ो का विश्वास बढ़ेगा ।इसके साथ ही ,यह अन्य अस्पतालों को भी अपने मानकों को उन्नत करने के लिए प्रेरित करेगा ।
इस उपलब्धि के बाद प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने भविष्य की योजनाओं की भी घोषणा कि । अस्पताल में  अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
गया के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है , और यह प्रमाणन स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा । NABH प्राप्त करना केवल एक शुरुआत है और गया शहर के नागरिक अब उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की उम्मीद कर सकता है । NABH प्रमाणन के साथ प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक नई दिशा में क़दम रखा है और शहर के लिए एक मिसाल क़ायम किया है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH