सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे कुछ ग्रामीणों के द्वारा मध्यान्ह भोजन में हुए गड़बड़ियां का विरोध करते नजर आ रहे हैं,
दरअसल यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बेलागंज प्रखंड के ग्राम पंचायत चिरैला के चुड़िहारा गांव का प्राथमिक विद्यालय हैं, जब बच्चों का दोपहर का भोजन थालियों में परोसा गया तो आलू के जगह पानी का सब्जी परोशा गया। इस भोजन को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फुट गया और बेकार मिड डे मिल बने भोजन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिए,ग्रामीणों का आरोप हैं की यह भोजन में गबन किया गया हैं जो आलू को बचाकर पानी का सब्जी बना गया हैं, और समय पर विद्यालय में भी उपस्थिति नहीं होती हैं।
इस वायरल विडियो की खबर जब BRC बेलागंज को मिली तो विद्यालय में कुछ पदाधिकारी आए और जांच परख करने के वाद तीन दिन के अंदर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं