ओपन माइंड्स स्कूल गया में 7 दिवसीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
Rakesh Kumar
26587


ओपन माइंड्स स्कूल गया में 7 दिवसीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, ओपन माइंड्स  स्कूल के प्रधानाचार्य मो आकिब जिया ने बताया के बिहार बास्केटबॉल संध ने बिहार राज्य की बालिका यूथ टीम पॉन्डिचेरी में होने वाले यूथ बास्केटबॉल राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है उसका प्रशिक्षण केंद्र गया जिला के ओपन माइंड्स स्कूल को बनाया है, उन्हों ने कहा के इस परकार के आयोजन से गया और बिहार के खिलाड़ियों का विस्तार होगा! इस प्रशिक्षण शिविर में परसीक्षक के रूप में मो फैजान खान, राजीव कुमार, रंजन कुमार, मो अंजार खान मौजूद है।
प्रधानाचार्य मो आकिब जिया ने बिहार बास्केटबॉल संध के सचिव सुशील कुमार और गया जिला बास्केटबॉल संध के सचिव सर्वर अली का धन्यवाद किया!



Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH