72 घंटे बीत जाने के बावजूद डॉ. बीडी शर्मा के हमलावरों पर नहीं हुईं कार्रवाई
Rakesh Kumar
7393


होली के त्योहार के दौरान 28 मार्च को शाम के वक्त क्लिनिक से वापस घर लौटने के क्रम में आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने नशे की हालत में नामचीन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीडी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया। उपद्रवी सिक्स लेन पुल से महज सौ मीटर दूर उनके साथ मारपीट की और उनका बैग लेकर फ़रार हो गए। बक़ौल डॉ शर्मा उसमें दो लाख रुपए से ज्यादा की रकम थी। इस दौरान उपद्रवियों ने उनकी कार एमपी 34 सीए 3545 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। 

डॉक्टर बीडी शर्मा ने बताया कि जब यह घटना हुई थी तो उन्होंने 112 को कॉल किया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया। उसके बाद उन्होंने मुफसिल थाना को फोन किया तब पुलिस आई। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने हालात का जायज़ा लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

डॉ बीडी शर्मा ने बताया कि 72 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा देने की गुहार लगाई।

अब देखना यह है कि पुलिस कितना जल्दी अपराधियों की गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे करती है।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH