किलकारी समर कैंप समापन समारोह की हो गई पूरी तैयारी
Rakesh Kumar
1618

किलकारी समर कैंप समापन समारोह की हो गई पूरी तैयारी



बिहार बाल भवन किलकारी गया में चल रहे लगातार 28 अप्रैल से 12 मई तक मस्त मगन समर कैंप का रविवार को होगा समापन समारोह बच्चों के चल रहे समर कैंप में प्रशिक्षण बच्चों का देखने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी गया डॉक्टर ओमप्रकाश जी बच्चों के बीच लंबे समय तक लगातार बनी रहे उन्होंने पूरी प्रक्रिया की सराहना की दिन गुरुवार को  जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से लगभग 250 प्रशिक्षु ने डॉक्टर मृत्युंजय कुमार एवं डॉक्टर विवाह सिंह के सानिध्य में सभी विद्या के क्रियाकला को बारीकी से देखा और सीखने की कोशिश की गया कि समाजसेवी विपिन कुमार ने दिन शनिवार की सुबह लगभग 75 पौधों को बच्चों के बीच वितरित किया और किलकारी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से अपने किलकारी के कैंपस में पौधारोपण का कार्य किया समर कैंप के दूसरे चरण में दिन शनिवार को कई गतिविधियों का समापन भी हुआ जिसमें कंप्यूटर के विशेषज्ञ विवेक कुमार ने कम्प्यूटर डिजाइनिंग, आई कार्ड डिजाइन, लोगो डिजाइन ,कार्टून इमेज ,वेब डिजाइन आदि बच्चों का प्रशिक्षण दिया जिसे आज बच्चों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया मधुबनी जिला से आई सिक्की कल की विशेषज्ञ राधा कुमारी जी ने आज समर कैंप कार्यशाला समापन के संबंध में बच्चों द्वारा बनाई गई कई कृत्यों का बच्चो द्वारा प्रदर्शन कराया सती रूप सजा के विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार जीतू जी ने बच्चों को सामान्य एवं आधुनिक रूप सजा की जानकारी दी किलकारी में बाहर से आए सभी विशेषज्ञों को प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव जी के हाथों से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथी साथ उन सभी विशेषज्ञों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया समर कैंप मस्त मगन समापन समारोह की तैयारी में आज स्टेज लाइट साउंड और कई तरह की सुंदरता बढ़ाने के लिए कैंपस को सजाया गया प्रख्यात गायिका नसीम रूही की के द्वारा आज कई गजल सूफी एवं लोक गायकी को लेकर के इसकी बारीकियां बताई गई बच्चों ने भी   कार्यक्रम को लेकर पूरे मन से तयारी की बीते दिनों में बच्चों ने गोलगप्पा खाओ प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर बोरा रेस आमजोरा रेस तरबूज रेस  जलेबी इस आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं जीते गए प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले बच्चों को किलकारी परिवार से उपहार दे कर सम्मानित किया गया आज किलकारी बिहार बल भवन के परिसर में समापन समारोह एवं सांस्कृतिक आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है जिसका उद्घाटन शाम 4:30 बजे शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर शहर के कई लाभ प्रतिशत कलाकार शिक्षामित्र और विभिन्न व्यवसाययों से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे




(रिपोर्ट : राकेश कुमार)

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH