सामाजिक संस्था स्माइल टुगेदर इंडिया फाउंडेशन ने ज़िले के बाराचट्टी प्रखंड के बिघी गांव स्थित जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन में एक दिवसीय मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसएसबी बीबी पेसरा कैम्प के कमांडेंट शिवकुमार राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में स्माइल टुगेदर इंडिया फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह भोक्ता एवं सचिव सौरव पाठक, बुमेर पंचायत के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, उप मुखिया पति जितेंद्र सिंह भोक्ता समेत कई लोग उपस्थित थे। शिविर में गया से आए डॉक्टर कुमार गौतम व डॉक्टर हरे राम ठाकुर ने सैकड़ों मरीज़ों के स्वास्थ्य की जांच की। कैंप में आज सभी मरीज़ों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें मुफ़्त दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
सौरव पाठक ने बताया कि संस्था इस तरह का आयोजन अक्सर करती रहती है। उन्होंने बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र के ग़रीब मरीज़ों के लिए संस्था ने एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया है जिससे गरीबों को काफ़ी फ़ायदा मिल रहा है।
मेडिकल कैम्प के सफ़ल आयोजन में संस्था के कार्यकर्ता नीतीश कुमार एवं अभिषेक राज ने सक्रिय भूमिका निभाई।