गया शहर के कटारी मोड़ के पास हनुमान मंदिर के निकट स्कोर प्लस ट्यूशन सेंटर व कैंब्रिज इंग्लिश स्पोकन एंड रिटेन सेंटर का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन इंस्टिट्यूट के चेयरमैन रेशाद अहमद ख़ान और मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम अहमद ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर शिक्षक सैयद मोहम्मद मतीनुद्दीन और हिमांशु प्रसाद ने शिक्षा के महत्व और बच्चों के लिए इस तरह के इंस्टीट्यूट की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। मंच संचालन फ़ैसल रहमानी ने किया।
इस अवसर पर तारिक़ हसन, अफ़रोज़ आलम बबलू, मोहम्मद एनाम, शाह फ़ैसल, शाहीन हाशमी, गुलशाद रज़ा, तनवीर अहमद समेत बड़ी तादाद में शहर के शिक्षाविद व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग समेत कई बच्चे भी शामिल हुए।
इस मौक़े पर चेयरमैन रेशाद अहमद ख़ान ने बताया कि इस कैंपस में स्कोर प्लस ट्यूशन सेंटर और कैम्ब्रिज स्पोकन एंड रिटेन सेंटर खोला गया है। स्कोर प्लस जहां क्लास वन से प्लस टू तक के बच्चे ट्यूशन क्लासेज़ ले सकते हैं, वहीं पिछले 22 सालों इंग्लिश स्पोकन और रिटेन सेंटर के तौर पर गया में अपना अलग मुक़ाम बनाने वाले कैम्ब्रिज इंग्लिश स्पोकन एंड रिटेन सेंटर में स्टूडेंट्स अपने इंग्लिश लैंग्वेज के स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैम्ब्रिज इंग्लिश स्पोकन एंड रिटेन सेंटर को नए कैंपस में खोला गया है।
वहीं, इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर शमीम अहमद ने बताया कि स्कोर प्लस ट्यूशन सेंटर में बच्चों को होम ट्यूशन की तरह वन टू वन अटेंशन दिया जाता है। यहां कमज़ोर बच्चों को ज़्यादा वक़्त देकर उनकी कमी को दूर किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी बच्चा अपने हिसाब से सब्जेक्ट का चुनाव कर उसका ट्यूशन ले सकता है। इतना ही नहीं, स्कोर प्लस ट्यूशन सेंटर में बच्चों का प्रोग्रेस रिपोर्ट समय-समय पर उनके अभिभावकों को दिखाया जाता है।