भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
Rakesh Kumar
12832

गया: शहर के बिसार तालाब स्थित भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक गौतम कुमार और निदेशक कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने कम्पनी के तमाम लोगों के साथ होली मनायी। साथ ही सभी के साथ बैठकर स्वरूचि भोजन का आनन्द भी लिया।



इस अवसर पर भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक गौतम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रंगों का त्योहार होली संस्कृति के अनूठे उल्लास को समेटे हुए है। भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है। होली का त्योहार इसी विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा करते हैं। 

वहीं भू-स्वामी बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुमार गौरव ने इस मौके पर कहा

 विविधतापूर्ण संस्कृति वाले भारत देश में हर धर्म-संप्रदाय के त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। इनमें से आपसी प्रेम तथा सद्भावना की भावना को मजबूत करने वाला होली का पर्व विशेष महत्व रखता है। यह मस्तीभरा पर्व है मिल-जुलकर इसे मनाना चाहिए तभी हम सभी इस त्योहार का असली आनंद उठा पाएंगे। इस पर्व के संबंध में ऐसा माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी दुश्मनी, कटुता को भूलकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं और  उत्साहपूर्वक इस त्योहार को मनाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार हमेशा से आपसी मिल्लत को बढ़ावा देने का काम करती है। हमसब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करते हैं जिससे आने वाली पीढ़ी लाभान्वित होती है।

इस अवसर पर उपस्थित कम्पनी के गणमान्य लोगों में मनोज कुमार, टिंकू कुमार, सोनू सिंह, अमरेश कुमार, श्रीराम कुमार, सच्चिदानंद, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार, सागर कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह सहित अन्य सभी कर्मचारीगण प्रमुख रहे।


Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH