20 से 28 मार्च तक होगा नामांकन विधि व्यवस्था को लेकर डीएम ने ली जानकारी दिए कई निर्देश
Rakesh Kumar
8023

गया, 18 मार्च 2024, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर *20 मार्च से प्रारंभ होकर 28 मार्च तक चलने वाले प्रत्याशियों के नामांकन* को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बहाल रहे इसे लेकर समाहरणालय गोलंबर पर स्वमं पहुच कर एकल मार्ग, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन पड़ाव, नो एंट्री, ड्राप गेट, बैरिकेडिंग इत्यादि के बारे में अपर समाहर्ता राजस्व एव अनुमंडल पदाधिकारी सदर से जानकारी लिया। 

     डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का सख्ती से पालन करवाये। *प्रत्याशी सहित मात्र पांच व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी के कक्ष में अपना नामांकन पत्र समर्पित करने आ सकेंगे।*



             *किसी भी प्रत्याशी के अधिकतम 03 वाहन ही 100 मीटर के परिधि में आ सकेंगे।* डीएम ने स्पष्ट कहा कि नामांकन में भाग लेने के समय कोई भी *अगर जुलूस/ रैली/ सभा/ रोड शो करेंगे तो उसका विधिवत अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त करना होगा।* 

     ज़िला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि जिला स्कूल एव ज़िला परिषद के मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करवाये। कहा कहा प्रवेश निषेध है, कहा पर एकल मार्ग/पैदल मार्ग रहेंगे, सभी जगह फ्लेक्स कर माध्यम से प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें।


           *नामांकन को लेकर बनाये गए ट्रैफिक प्लान*

     नामांकन के अवसर पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ काफी संख्या में उनके समर्थक वाहन / पैदल मार्ग से समाहरणलय गया आयेंगे। ऐसी स्थिति में यातायात नियंत्रण हेतु नाम निर्देशन अवधी में संवेदनशील स्थलों / ड्रॉप गेट/पार्किग स्थल से संबंधित ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, जो निम्न प्रकार है:-


*1. वाहनों के लिए नो इण्ट्री (प्रवेश वर्जित) गया शहरः-*


(i) काशीनाथ मोड़ से डी०एम० गोलम्बर के तरफ जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।


(ii) कोयरीबाड़ी मोड़ एवं दिग्धी तालाब (मंदिर) तीनमुहानी से डी०एम० गोलम्बर की ओर जाने वाली रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोडकर)।


(iii) पीरमंसूर मोड़ से समाहरणालय (डी०एम० गोलम्बर) की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार की वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगा। (आपातकालीन सेवा को छोड़कर)।


(iv) वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के सटे सब्जी मंडी की ओर से सभी प्रकार क वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।


*2. वाहनों का वैकल्पिक मार्गः-*


(i) काशीनाथ मोड सीधे बाटा मोड से दहिने टेकारी रोड जी०बी० रोड (जे०पी०एन० अस्पताल) होते हुए जायेंगे।


(ii) कोईवाडी मोड़ दिग्धी तालाब (मंदिर) EMI हॉल गाँधी मैदान चर्च गेट (ए०पी०आर०) मोड होते हुए जाएंगे।


(iii) पीरमंसूर मोड़ से बाएँ मुडकर पीतामहेश्वर कोईवाड़ी मोड़ होते हुए जाएंगे।


*3. पार्किंग व्यवस्था*


(i) अभ्यार्थिगण के साथ आये वाहनों की पार्किंग ज़िला परिषद गया में की जाएगी।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH