ए. आर. डिजिटल वर्ल्डस द्वारा शेयर बाजार जागरूकता पर सेमिनार, सैकड़ों लोगों को दी गई निःशुल्क शिक्षा
Rakesh Kumar
2164

बोधगया, रति बिगहा रोड स्थित बकरौर में ए. आर. डिजिटल वर्ल्डस स्टार सेलिब्रेशन सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को शेयर बाजार की बारीकियों और इसके महत्व की निःशुल्क शिक्षा दी गई।


ए. आर. डिजिटल वर्ल्डस के सीएओ रणजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को शेयर बाजार के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। इस ज्ञान से न केवल रोजगार के अवसर बनेंगे, बल्कि बेरोजगारी भी कम होगी।


संस्था से जुड़े अनिल कुमार ने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ कमाई करने की व्यवस्था भी है, जिससे युवाओं को मानसिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।


सेमिनार में आज के स्टार अचीवर विनोद कुमार जया ने कहा कि हर युवा को शेयर बाजार की शिक्षा अवश्य लेनी चाहिए। ए. आर. डिजिटल वर्ल्डस इस शिक्षा को बेहद सरल और सुगम तरीके से घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

सेमिनार में श्रवण कुमार, योगेंद्र कुमार, जयप्रकाश, आशुतोष कुमार, रूपेश कुमार, अरुण कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(रिपोर्ट : राकेश कुमार/गया जी )

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH