https://youtube.com/shorts/OV2WaYcoIu8
चोरी की घटना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार
गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई,
चोरी के घटना कारित करने में शामिल चार आरोपी को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर चोरी की गई सामान के साथ किया गया गिरफ्तार एवं एक विधि विरूद्ध बालक को किया गया निरूद्ध
वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि रात्री में कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा गोदाम के मुख्य द्वार में लगे दो ताला को तोड़कर लगभग छः लाख रूपया का डी० जे० का सारा सामान चोरी कर लिया गया।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु, पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था), गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया,
जिसमें थानाध्यक्ष बेलागंज एवं बेलागंज थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं तकनिकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।
➤ उक्त गठीत टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के अवलोकन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अशोक पासवान, दरियापुर, थाना बेलागंज, जिला गया को इसके घर से छापामरी कर गिरफ्तार किया गया।
> पकड़ाये अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुछताछ में बताया कि ये अपने अन्य सहयोगियों के साथ चोरी की घटना का अंजाम दिए थे और चोरी की गई सामान को अपने सहयोगि के यहाँ छुपा कर रखे हुए है।
> उक्त पकड़ाये अभियुक्त ने अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 06.07.2024 को ग्राम परड़िया से अपने सहयोगियों के साथ मिल कर एक टेप्पु चोरी किया (जिस संबंध में बेलागंज थाना कांड सं0-416/24, दिनांक-06.07.2024, धारा-303 (2) बी०एन०एस० दर्ज है) तत्पश्चात उक्त चोरी किये गये टेम्पु से ग्राम साहोबिगहा (शेखपुरा) में पहुँचकर डी०जे० का सारा सामान चोरी किया गया है।
चोरी किये गये टेम्पू, डी० जे० के सामान बरामद
> तत्पश्चात पकड़ाये अभियुक्त अशोक पासवान के निशानदेही पर टेहटा थानान्तर्गत सड़क किनारे से चोरी की गई टेम्पु को बरामद किया गया।
> पुनः पकड़ाये अभियुक्त अशोक पासवान के निशानदेही पर गिरधारी बिगहा में छापामारी कर अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, दोनों गिरधारी बिगहा, थाना बेलागंग जिला गया को गिरफ्तार एवं एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। साथ ही इनके घर से कुछ डी० जे० का सामान बरामद किया गया।
> पुनः पकड़ाये अभियुक्त आशोक पासवान के निशानदेही पर इंदल पासवान, दरियापुर, थाना बेलागंज, जिला गया को इसके घर से छापामारी कर चोरी किये गये डी० जे० के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
> गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अन्य कांडो में भी अपनी सलिप्ता स्वीकार कि गई है। इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
> इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अभियुक्त / चोरो की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामान की बरामदगी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE ????
https://youtube.com/@CNTVBihar
https://youtube.com/shorts/OV2WaYcoIu8