लोकतंत्र और संविधान को कुचलने के खिलाफ होगी मजबूत लड़ाई
जिला पदाधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज गया में इंडिया गठबंधन ने राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया और सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि संसद के भीतर हुए धुआं बम कांड पर गृह मंत्री से वक्तव्य देने की मांग के कारण अभी तक लोकसभा और राज्यसभा से कुल 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। भाजपा विपक्ष मुक्त संसद और विरोध मुक्त सड़क चाहती है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।
गया में इंडिया गठबंधन दलों ने गांधी मैदान के पांच नंबर गेट और अंबेडकर पार्क से जुलूस निकाला और कचहरी, जीबी रोड, टावर चौक, रमना रोड होते हुए पीरमंसूर चौराहा से अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां सभा का आयोजन किया गया। मार्च में भाकपा माले, राजद, कांग्रेस, जदयू, सीपीआई और माकपा के लोग शामिल थे।
इंडिया गठबंधन के नेता लोकतंत्र पर हमला नहीं सहेंगे, संविधान को खत्म करने की साजिश नहीं चलेगी, सांसद मुक्त संसद नहीं चलेगा, विपक्ष को दबाना बंद करो, मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए सड़क पर मार्च कर रहे थे।
अंबेडकर पार्क पर सभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा की मोदी सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है। भाजपा और नरेंद्र मोदी की लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। लोकतंत्र महज इन्हें सत्ता में आने का एक तरीका लगता है। भाजपा विपक्ष मुक्त संसद चाहती है जिससे वो मनमानी तरीके से सरकार चला सके। मगर हमलोग ऐसा होने नहीं देंगे। लोकतंत्र और संविधान के लिए मजबूत लड़ाई लड़ने की आज जरूरत है। इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित कर मोदी सरकार अंग्रेजी राज की याद दिला रही है।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले के तारिक अनवर, रीता वर्णवाल, रवि कुमार, अशोक मांझी, सुदामा राम, सिद्धनाथ सिंह, नवल किशोर यादव, मुन्ना यादव
सीपीआई के जिला मंत्री सीताराम शर्मा, राज्य समिति सदस्य अखिलेश प्रसाद
माकपा के जिला मंत्री रामखेलावन दास, वरिष्ठ नेता पीएन सिंह, कपिल देव प्रसाद, मोहम्मद शमीम
राजद के माननीय मंत्री कुमार सर्वजीत, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, भंटा पासवान, अरुण गांधी
जदयू के जिलाअध्यक्ष महानगर राजू बर्णवाल, जिलाअध्यक्ष अभय कुशवाहा, दलित प्रकोष्ठ के कैलाश पासवान
कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर गगन कुमार मिश्रा, विजय कुमार मिट्ठू, चंद्रिका प्रसाद यादव, उमैर खान इत्यादि नेता कर रहे थे।
आज के विरोध प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के सैंकड़ों नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।