रिपोर्ट : राकेश कुमार...........
बैक टू स्कूल कंपनी ने शुरू किया है इन लाइट पब्लिकेशन
स्कूल के बच्चों को मिल सकेगी अच्छे कंटेंट और प्रिंटिंग की किताबें।
स्कूली बच्चों को अच्छी किताबों से पढ़ाई करने के मक़सद से बैक टू स्कूल कंपनी की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ बिहार के पूर्व सीएम जीत नाम मांझी ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर एमएलसी आफ़ाक़ अहमद ख़ान, मौर्या हाइट्स बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर समाजसेवी इक़बाल हुसैन, लोकप्रिय समता पार्टी के अध्यक्ष वसीम नैयर अंसारी, शारिम अली, सेंट चिश्ती एकेडमी के प्रिंसिपल अरशद परवेज़, एचएचएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ईएच नूरी, जय हिंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर केडी प्रसाद, नेयाज़ अहमद, असफ़र समेत बड़ी तादाद में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर बैक टू स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफ़ताब उर्फ़ रिंकू ने बताया कि उनकी कंपनी ने इनलाइट पब्लिकेशन के नाम से एक पब्लिकेशन हाउस की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इनलाइट पब्लिकेशन ने शानदार किताबों का कलेक्शन शुरू किया है। इसके तहत पब्लिकेशन ने फ़िलहाल नर्सरी से लेकर क्लास 5 तक के बच्चों के लिए उनके सिलेबस के अनुसार किताबें बाज़ार में लाया है।
बैक टू स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफ़ताब उर्फ़ रिंकू ने बताया कि इनलाइट पब्लिकेशन की किताबें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उचित दामों में बच्चों को क्वालिटी पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी। रिंकू ने कहा कि उन्होंने सभी स्कूलों के डायरेक्टर और प्रिंसिपल से गुज़ारिश किया है कि एक बार उनकी किताबों के कंटेंट, प्रिंटिंग और पेपर को ज़रूर देखें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विशेष कर रंगीन और आकर्षक पुस्तकें तैयार की गई हैं ताकि उनकी पढ़ाई रुचिकर लगे।
वहीं, पूर्व सीएम जीतन मांझी ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। इससे बच्चों को अच्छे कंटेंट वाली किताबें मिल सकेंगी।