रिपोर्ट :- राकेश कुमार
10 दिसंबर को होने वाली संकल्प सभा को सफ़ल बनाने पर हुई चर्चा।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०)पार्टी की मानपुर प्रखंड इकाई की बैठक पार्टी द्वारा प्रस्तावित दिनांक 10 दिसंबर 2023 को प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में संकल्प सभा का आयोजन की तैयारी एवं सफलता के लिए विस्तृत विचार विमर्श हेतु प्रखंड स्थित ग्राम खंजहापुर में प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री दीना मांझी ने बताया पार्टी द्वारा प्रस्तावित दिनांक 10 दिसंबर 2023 को प्रखंड मुख्यालय के पीछे खेल मैदान में पार्टी के द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार मांझी जी मुख्य तौर पर उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम में पूरे प्रखंड क्षेत्र से लगभग 10000 लोग सम्मिलित होंगे।
बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा वजीरगंज विधानसभा के प्रभारी श्री रोहित कुमार ने कहा संकल्प सभा में पार्टी संरक्षक श्री जीतन राम मांझी जी के मुख्यमंत्री काल में लिए गए जनहित एवम बिहार हित के 34 निर्णय को पूरा करवाने का संकल्प लिया जाएगा तथा प्रदेश में बैठी अहंकारी सरकार , दलित विरोधी, गरीब विरोधी सरकार जो लगातार प्रदेश के गरीब गुरवे दलित महादलित अति पिछड़े अखलियत को अपमानित कर रही है तथा अफसर शाही के बल पर लगातार इनका दोहन शोषण कर रही है ऐसे निरंकुश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। प्रदेश महासचिव छोटू कुशवाहा ने कहां जिस प्रकार से बिहार के सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी के साथ व्यवहार किया है इससे सभी दलित महा दलित आहत है मर्माहत है। इसका खामियाजा आने वाले चुनाव में मिलेगा और जनता प्रदेश के सरकार को करारा जवाब देगी। पार्टी के जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह ने कहा इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है पंचायत बार इसका प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर किया जाएगा। लोगों को इस सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार हो इसके लिए आह्वान किया जाएगा।
बैठक में बैठक में पार्टी के गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिना मांझी ,प्रदेश महासचिव छोटू कुशवाहा, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार , जिला महासचिव पंकज सिंह,दलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सिंटू मांझी ,मुकेश मांझी ललन मांझी, राजेश मांझी, सिकंदर कुमार मांझी उदय मांझी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।