छठ के दूसरे दिन 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू।
Rakesh Kumar
7750

खरना में पूजा के बाद लोगों ने ग्रहण किया पवित्र प्रसाद।


गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का दूसरे दिन छठ व्रतियों का खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है।



छठ व्रतियों ने पूरी पवित्रता के साथ अरवा चावल, चना का दाल, पीठा, पुड़ी, खीर आदि का प्रसाद बनाया और पूजा करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया। लोगों को आमंत्रित कर खरना का प्रसाद भी खिलाया।

अगले 36 घंटे तक छठव्रती बिना अन्न जल ग्रहण किये भगवान भास्कर की अराधना में लीन रहेंगे। कल छठव्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा और 20 नवम्बर को उदयीमान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत सम्पन्न होगा।

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH