कुमार हर्षित बने बिहार राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के ट्रिपल क्राउन विजेता। महिला वर्ग में मधेपुरा की कुमारी रियांशी बनीं चैंपियन।
Faisal Rahmani
7834

कुमार हर्षित बने बिहार राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के ट्रिपल क्राउन विजेता।


महिला वर्ग में मधेपुरा की कुमारी रियांशी बनीं चैंपियन।


REPORT : FAISAL RAHMANI


GAYA : गया कॉलेज स्थित खेल परिसर में चल रहे 69वें बिहार राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह से हुआ। 


पुरुष वर्ग और महिला वर्ग का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया। मुख्य अतिथि हंसराज ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर मनीष रुखैयार तथा विशिष्ट अतिथि रेनो कंपनी के मैनेजर मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 


इससे पहले पुरुष वर्ग के एक रोमांचक मुक़ाबले में 1-3 से पिछड़ने के बावजूद 10वीं क्लास के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कुमार हर्षित ने पीयूष गांधी को 4-3 से पराजित कर ख़िताब अपने नाम कर लिया।कुमार हर्षित यूथ अंडर-19 और ब्वॉयज़ अंडर-17 का भी ख़िताब अपने नाम कर ट्रिपल क्राउन विनर बन गए।


वहीं, महिला वर्ग के फाइनल में मधेपुरा की कुमारी रियांशी ने पटना की प्रगति गोस्वामी को पराजित कर महिला चैंपियनशिप के ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया।


टूर्नामेंट में गया का भी प्रदर्शन अच्छा रहा। गया की श्रेया भारती बालिका वर्ग अंडर- 15 की उपविजेता बनीं। गया की मानसी गुप्ता महिला वर्ग में पांचवे स्थान पर तथा अराध्या भारती बालिका वर्ग के अंडर-11 में चौथे स्थान पर रहीं। इन तीनों  का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में हो गया है।


गया ज़िला टेबल टेनिस संघ के सचिव मनीष सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने किया। मंच संचालन संयुक्त सचिव अंजू सिंह ने किया।


इस अवसर संघ के उपाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार सिंह, राजू अग्रवाल, सेक्रेटरी मनीष सिन्हा सहित ख़ुर्शीद अख़्तर, लियाक़त अली, पुष्कर प्रियम, विशाल कुमार आदि सदस्य मौजूद थे।



Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH