गया के चेरकी में नेयाज़ अहमद ने एक ऐसे संस्थान की स्थापना की है जहां मुस्लिम बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ इस्लामी तालीम दी जा रही है।
गया शहर से महज़ 20 किलोमीटर दूरी पर चेरकी के दरियापुर-गुरुआ रोड में हाजीपुर में उन्होंने फ़्यूचर एकेडमी के नाम से एक रेसिडेंशल स्कूल क़ायम किया है। सीबीएसई पैटर्न पर आधारित इस स्कूल में फ़िलहाल छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में एडमिशन लिया जा रहा है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। यहां उन्हें स्कूली कोर्स के साथ-साथ क़ुरआन, उसका तर्जुमा व तफ़सीर, हदीस, सीरत, अरबी साहित्य और इस्लामी तरीक़े से ज़िंदगी गुज़ारने के तौर-तरीक़े वग़ैरह की तालीम दी जा रही है। ये बातें फ़्यूचर एकेडमी के डायरेक्टर नेयाज़ अहमद ने बताया।
उन्होंने बताया कि फ़्यूचर एकेडमी सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित एक इस्लामिक स्कूल है जहां स्टूडेंट्स के लिए उम्दा और ज़रूरी सुविधाएं मुहैया है। यहां बच्चों के व्यक्तित्व को संवारने के लिए स्पोर्ट्स, एजुकेशनल टूर, स्पीच व क्विज़ प्रतियोगिता जैसे प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। शानदार स्मार्ट क्लास और लैटेस्ट व अपडेटेड कंप्यूटर लैब स्कूल की पहचान है। चूंकि यह आवासीय विद्यालय है, इसलिए यहां बच्चों के रहने और खाने का बेहतरीन इंतेज़ाम है।
नेयाज़ अहमद ने बताया कि पिछले साल स्कूल के पहले सेशन में जिन स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था उसकी सालाना रिपोर्ट बच्चों के अभिभावकों के सामने पेश की गई। नए सेशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसकी तैयारी को लेकर एक बैठक की गई जिसमें स्कूल की सालाना रिपोर्ट और उसकी विशेषताओं व मक़सद पर रोशनी डाली गई। उन्होंने बताया कि इस स्कूल में सभी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट और ट्रेंड टीचर हैं जिन्हें देश के अलग-अलग शहरों से बुलाया गया है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन कमिटी के इम्तेयाज़ अहमद नदवी ने प्रोग्राम का संचालन करने के दौरान सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस स्कूल में क्लास 6, 7 और 8 के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। रजिस्ट्रेशन के बाद टेस्ट के लिए एक तारीख़ मुक़र्रर कर बच्चों का इंट्रेंस टेस्ट होगा। इस टेस्ट में कामयाब बच्चों का ही स्कूल में एडमिशन हो सकेगा।
स्कूल में पढ़ाई, संस्कार और दीनी तालीम को लेकर प्रोग्राम में शामिल बच्चों के गार्जियन लोगों ने काफ़ी इत्मीनान और ख़ुशी का इज़हार किया।