54 बच्चों ने गोल्ड मेडल लाकर स्कूल व गया का नाम किया रोशन
विद्यालय प्रबंधन ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
वेदांता एकेडमी डेल्हा परिसर में पेरेंट्स ,अविभावक ,शिक्षक,शिक्षिकाओं द्वारा वेदांता के उन छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जो फर्स्ट लेवल साइंस एंड मैथेमेटिक्स ओलंपियाड ,नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा में गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड्स एवम डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त कर वेदांता एकेडमी का नाम रौशन किया। गोल्ड मेडल विजेताओं में वर्ग प्रथम के समर्थ कुमार, प्रेषा गुप्ता ,सिमरन यादव और हिमांशु राज ,वर्ग द्वितीय के आर्य राज ,आयुष राज ,अंश राज और सौरव कुमार,वर्ग तृतीय के आर्या कश्यप ,वैष्णवी , माही,साधना ,वर्ग चतुर्थ के विराट कुमार, गोलू कुमार, दिव्या पांडे ,ऋतिक राज ,आर्यन कुमार,अनुष्का भारती ,प्रिंस कुमार,आयुष राज और सोनाक्षी गुप्ता ,वर्ग सष्टम के काजल कुमारी ,ऋषभ कुमार,पुष्कर गुप्ता , आर्यन गुप्ता ,रिशु राज ,दीपक कुमार,अनोखी कुमारी ,हर्षिता ,खुशी ,सिद्धार्थ ,नीतीश
सौरभ और मानस , , ,विमल कृति , ,वर्ग पंचम के शुभ सागर , आरव कुमार और सौरभ कुमार,वर्ग अष्टम के सौरभ , तनुषा वर्मा तथा वर्ग नवम के ज्ञान रंजन ,खुशी कुमारी और अनुकल्प राज है ।
इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए निदेशक विनय कुमार दीपक ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।उपस्थित अविभावकों एवम पेरेंट्स की आखों में चमक और चेहरे पर मंद मंद मुस्कान थी । ,गणित शिक्षक रंजीत सर , लव सर एवम साइंस शिक्षक अविराम सर का प्रयास और समर्पण सराहनीय रहा ।प्राचार्य लाल सर ने बच्चों को आशीष देते हुए कहा **
न कभी हिम्मत हारना ,
न कभी पीछे मुड़ना ,
मुशकीले जितनी भी हो जीवन में ,
बस तुम्हे आगे बढ़ना है ।
अंत में सभी पेरेंट्स , अविभावकों ने वेदांता एकेडमी के शिक्षकों के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा की छात्र छात्राओं में विज्ञान और गणित के प्रति जिज्ञासा पैदा करना वेदांता के कुशल शिक्षकों की देन है