दि सलॉन डॉट कॉम में कराएं हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलरिंग व मेकओवर
ब्राइडल मेकओवर, फ़ेशियल ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट आदि की सुविधा है उपलब्ध
गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज के पास जितेंद्र कुमार यादव कॉलेज कैंपस में दि सलॉन डॉट कॉम का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्रोपराइटर सोनम सिंह की मां नीरु कुमारी और सास नीलम देवी ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया।
गौतम बुद्धा पैरामेडिकल कॉलेज और डॉ. लाल पैथ लैब के एमडी पंकज कुमार की देखरेख में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में मगध इंटरनेशनल स्कूल टेकारी के डायरेक्टर सुधीर कुमार, जेकेवाई कॉलेज के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार यादव उर्फ़ बच्चू यादव
डॉ. ऋचा भारद्वाज, डॉ. स्वर्णलता, पत्रकार पुष्कर प्रवीण, डॉ. संजीव कुमार, प्रो. कृष्ण मुरारी व विपिन कुमार के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रोपराइटर सोनम सिंह ने बताया कि स्टूडियो 11 सलॉन के बाद गयावासियों की बढ़ती मांग को लेकर दि सलॉन डॉट कॉम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि यह एक यूनिसेक्स सलॉन है, जहां पुरुष और महिलाएं सलॉन की विभिन्न सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग सेक्शंस हैं। सलॉन में हेयर स्टाइलिंग, मेकओवर, नेल आर्ट, पैडिक्योर, मेनीक्योर, सभी तरह के फ़ेशियल ट्रीटमेंट्स, हेयर कलरिंग, ब्राइडल मेकअप और मेकओवर, सभी तरह के एडवांस्ड और स्पा बेस्ड हेयर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां ग्राहकों को अफ़ॉर्डेबल रेट पर सुविधाएं दी जा रही हैं।
प्रोपराइटर ने बताया कि सारे एक्सपर्ट वेल ट्रेंड हैं। कई एक्पर्ट्स को विभिन्न शहरों से बुलाया गया है।
सोनम सिंह ने बताया कि इस दि सलॉन डॉट कॉम में मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर सर्विस चार्ज रखा गया है, ताकि कम आमदनी वाले लोग भी इस सलॉन में आकर यहां की अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ कम से कम ख़र्च में उठा सकें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यहां मेंबरशिप सुविधा भी उपलब्ध है। मेंबरशिप सुविधा लेने वाले कस्टमर को और भी कई तरह की रियायतें दी जाएंगी।
वहीं, दि सलॉन डॉट कॉम में आए ग्राहकों ने सलॉन के सर्विस और एक्सपर्ट्स की ख़ूब तारीफ़ की।
┈━❀꧁ω❍ω꧂❀━┉┈
नीचे लिंक पर क्लिक करें
www.cntvbihar.in
www.facebook.com/cntvbihar
SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE
https://youtube.com/@CNTVBihar
रिपोर्ट : राकेश कुमार