नेजामिया युनानी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भव्य कन्वोकेशन प्रोग्राम हुआ आयोजित
Rakesh Kumar
6301


पास आउट स्टूडेंट्स को डिग्री देकर किया गया सम्मानित




गया के प्रसिद्ध नेजामिया युनानी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में एक भव्य कन्वोकेशन प्रोग्राम आयोजित कर पास आउट स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई।

इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के सेक्रेटरी शबी आरफ़ीन शम्सी व विशिष्ट अतिथि मोती करीमी, डाक्टर जुबैर खान, सैयद फैज अमीन एडवोकेट, प्रोफेसर एम ए करीमी और प्रोफेसर कहकशां बानो  को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 
इसके बाद कॉलेज की लड़कियों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का तराना गाकर एएमयू के संस्थापक शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान को ख़िराज-ए-अकीदत पेश किया।

इस अवसर पर कॉलेज के सेक्रेटरी शोएब आलम उर्फ़ अबू अरीबा ने निजामिया युनानी मेडिकल कॉलेज के संस्थापक पूर्व अमीर-ए-शरीयत मौलाना सैयद मोहम्मद नेजामुद्दीन और डाक्टर सैयद अनवारुल हसन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी किए गए कार्यों और कॉलेज के इतिहास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि यह कॉलेज 1985 में स्थापित किया गया था। उसके बाद कॉलेज ने बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। इसके बावजूद कॉलेज कामयाबी के साथ आगे बढ़ता रहा।

नेजामिया कॉलेज के सेक्रेटरी ने बताया कि यहां हर साल 40 विद्यार्थी बीयूएमएस में एडमिशन लेकर डाक्टर बनने का अपना सपना पूरा करते हैं।.इसमें नामांकन के लिए नीट परीक्षा में क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में एडमिशन के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को महज 140 अंक व ओबीसी के लिए 120 अंक की जरूरत होती है। कॉलेज में ट्रांसपोर्ट एवं हास्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। इस कॉलेज को एनसीआईएमएस दिल्ली एवं हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी पटना से संबद्धता प्राप्त है।

अतिथि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नेजामिया कॉलेज मगध का इकलौता यूनानी कालेज है। अगर कोई विद्यार्थी नीट में काम नंबर लाता है और उसका नामांकन एमबीबीएस में नहीं हो पता हो वैसे विद्यार्थियों का नामांकन इस कॉलेज में हो सकता है। यहां से एडमिशन लेकर वो डाक्टर बनने का अपना सपना साकार कर सकते हैं। बिहार के स्टूडेंट्स को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए।

आगत अतिथियों ने कॉलेज के संस्थापक सैयद मोहम्मद नेजामुद्दीन साहब मरहूम एवं सैयद अनवार-उल-हसन साहब मरहूम को ख़िराज-ए-तहसीन भी पेश करते हुए कहा कि दोनों शख्सियतें अपने आप में अंजुमन थे।

प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अब्दुल फातेह फर्रुख की देखरेख में हुए कन्वोकेशन में मंच का संचालन जैनब मसूद और मोहम्मद जहांगीर ने किया जबकि कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर. डाक्टर शमशाद आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में कमिटी के सदस्य सैयद शफी-उर-रहमान, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद मतीउर रहमान, डाक्टर शहाब आलम, डाक्टर ख्वाजा सलमान शारिक, नाजिश रहमानी, डाक्टर प्रोफसर सैयद इमरान अहमद, मशकूर आलम, तलहा जुबैर हाशमी, अहमद फुजैल, अता फैसल समेत गया व आसपास के क्षेत्र से बड़ी तादाद में गणमान्य लोगों के साथ-साथ नेजामिया युनानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के स्टूडेंट्स शिक्षकगण व गैर शिक्षक कर्मचारीगण मौजूद थे।


नीचे लिंक पर क्लिक करें
www.facebook.com/cntvbihar

SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE
https://youtube.com/@CNTVBihar



रिपोर्ट : राकेश कुमार

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH