गया में बबली शहनाज़ सलॉन के तीसरे ब्रांच का हुआ भव्य शुभारंभ
Rakesh Kumar
9577

गया में बबली शहनाज़ सलॉन के तीसरे ब्रांच का हुआ भव्य शुभारंभ

हेयर स्टाइलिंग, हेयर कलरिंग, मेकओवर, ब्राइडल मेकओवर, फ़ेशियल ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट आदि की सुविधा है उपलब्ध।

उद्घाटन ऑफ़र के तहत सभी कस्टमर को मिलेगी एक महीना तक 20% की भारी छूट।

गया के स्वराजपुरी रोड स्थित अज़ीज़ा प्लाज़ा में है बबली शहनाज़ सलॉन।




गया शहर के स्वराजपुरी रोड में भारत सेवाश्रम संघ के पास स्थित अज़ीज़ा प्लाज़ा में बबली शहनाज़ सलॉन का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और संसदीय बोर्ड के सदस्य सैयद फ़ैसल अली व प्रोपराइटर शफ़ीक़ अहमद ख़ान व बबली शहनाज़ के पोता शायान ख़ान ने संयुक्त रुप से रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर सलॉन की केयर टेकर व इंचार्ज करिश्मा ख़ान, फ़रहीन सिद्दीक़ी ख़ान, शफ़ीक़ ख़ान, आशु ख़ान, जामा मस्जिद कमिटी के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद हबीब, सेक्रेटरी हसनैन अख़्तर, वार्ड पार्षद ख़तीब अहमद व नैयर अहमद, मौर्या हाइट्स के डायरेक्टर इक़बाल हुसैन, सैयद असदर अली, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, मोहम्मद जमील, ख़ुर्शीद अख़्तर व फ़रमान अहमद के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

मुख्य अतिथि सैयद फ़ैसल अली ने बबली शहनाज़ सलॉन के तीसरे ब्रांच के शुभारंभ पर संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रोपराइटर बबली शहनाज़ ने बताया कि बबली शहनाज़ सलॉन का गया में यह तीसरा ब्रांच है। उनका एक ब्रांच गया मार्केट में है जबकि दूसरा ब्रांच डेल्हा में स्थित है। वह इस क्षेत्र में पिछले 25 सालों से गयावासियों को सेवा दे रही हैं। उन्होंने बताया कि गयावासियों विशेषकर महिलाओं की बढ़ती मांग को लेकर इस अत्याधुनिक सलॉन का शुभारंभ किया गया है। बबली शहनाज़ ने बताया कि यह एक फ़ीमेल स्पेशल सलॉन है। यहां महिलाएं सलॉन की विभिन्न सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि सलॉन में हेयर स्टाइलिंग, मेकओवर, नेल आर्ट, पैडिक्योर, मेनीक्योर, सभी तरह के फ़ेशियल ट्रीटमेंट्स, हेयर कलरिंग, ब्राइडल मेकअप और मेकओवर, सभी तरह के एडवांस्ड और स्पा बेस्ड हेयर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां ग्राहकों को अफ़ॉर्डेबल रेट पर सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।

वहीं, बबली शहनाज़ के बेटा शफ़ीक़ ख़ान ने बताया कि इनॉग्रल ऑफ़र के तहत सभी कस्टमर को एक महीना तक हर सर्विस पर 20% की भारी छूट दी जा रही है।



नीचे लिंक पर क्लिक करें
www.facebook.com/cntvbihar

SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE
https://youtube.com/@CNTVBihar


रिपोर्ट : राकेश कुमार

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH