राज्यपाल ने ‘जल चेतना यात्रा’ का भी शुभारंभ किया
फल्गु नदी को पुनजीवित करने की तेज हुई कवायद
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र, बोधगया में ‘‘नमामि निरंजना’’ अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरंजना (फल्गु) नदी के तट पर के वृृक्षों को कटने और इसे गंदा करने जैसी हमारी गलतियों के कारण इसमें पानी नहीं रहा। देश में निरंजना सहित अनेक नदियाँ हैं, जिन्हें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी लोगों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें ‘‘नमामि निरंजना’’ अभियान से जुड़कर फल्गु नदी को पुनर्जीवित करने एवं इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लेना चाहिए।
राज्यपाल ने ‘जल चेतना यात्रा’ का भी शुभारंभ किया।