मगध पॉलीक्लिनिक ऑर्थो एंड न्यूरो फ़िज़ियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का हुआ शुभारंभ
Rakesh Kumar
14806

हड्डी, नस व न्यूरो से संबंधित सभी समस्याओं का होता है इलाज

विभिन्न बीमारियों को फ़िज़ियोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है ठीक

आधुनिक सुविधा व तकनीक से युक्त है मगध पॉलीक्लिनिक फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर





गया शहर के जामा मस्जिद मार्केट, एएन रोड में मगध पॉलीक्लिनिक ऑर्थो एंड न्यूरो फ़िज़ियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने रिबन काटकर किया।

इस अवसर पर जामा मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी हसनैन अख़्तर, डॉक्टर टीएच ख़ान, मौर्या हाइट्स के डायरेक्टर इक़बाल हुसैन, डॉक्टर एसएन अरुण, डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर रामचंद्र प्रसाद, डॉक्टर मोहम्मद नुमान, डॉक्टर शैलेश कुमार, डॉक्टर मोहम्मद शरीफ़ आलम, डॉक्टर एसआई अहमद, डॉक्टर बिनीश एनाम, डॉक्टर कनिष्क परमार, डॉक्टर ए ग़ुफ़रान, डॉक्टर आदिल एनाम, डॉक्टर एमए हक़, डॉक्टर राजीव रंजन, डॉक्टर हसन ख़ान समेत बड़ी तादाद में शहर के गणमान्य लोगों ने उद्घाटन समारोह में शिरकत कर मगध पॉलीक्लिनिक के डायरेक्टर चीफ़ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉक्टर मोहम्मद इमरान को बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्य अतिथि पूर्व सीएम जीतन मांझी ने डॉक्टर मोहम्मद इमरान को शुभकामना देते हुए कहा कि मगध पॉलीक्लिनिक ऑर्थो एंड न्यूरो फ़िज़ियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का खोला जाना गयावासियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए काफ़ी सुखद क़दम है। इससे क्षेत्र के मरीज़ों को काफी फ़ायदा पहुंचेगा।

इस अवसर पर मगध पॉलीक्लिनिक ऑर्थो एंड न्यूरो फ़िज़ियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के डायरेक्टर प्रसिद्ध फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने बताया कि इस सेंटर में विभिन्न रोगों का इलाज फ़िज़ियोथेरेपी के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां कई विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह आधुनिक सुविधाओं व तकनीक से युक्त ऑर्थो और न्यूरो फ़िज़ियोथैरेपी और रिहैबिलिटेशन सेंटर है, जहां सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की कमज़ोरी, स्पोर्ट्स इंजरी, स्पॉन्डिलाइटिस, हड्डी एवं नस रोग संबंधित समस्या, सेरेब्रल पाल्सी, पोलियो, डाउन सिंड्रोम, मंदबुद्धि, पैरालाइसिस, लकवा, फ़ेशियल पाल्सी, ऑपरेशन या प्लास्टर के बाद जोड़ों के जाम होने या ना मुड़ने की समस्या, लिगामेंट, कार्टिलेज, टेंडन, मांसपेशियों की चोट, खिंचाव एवं नस तथा हड्डियों के ऑपरेशन के बाद सूजन, दर्द, जलन, टेड़ापन, हाथ व पैर में झुनझुनी और सुन्नपन जैसी शारीरिक समस्याओं व रोगों का इलाज फ़िज़ियोथैरेपी के माध्यम से होता है।

उन्होंने बताया कि मगध पॉलीक्लिनिक में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था है। उनके इलाज के लिए लेडी फ़िज़ियोथैरेपिस्ट की पूरी टीम सेवारत है।


नीचे लिंक पर क्लिक करें
   
www.cntvbihar.in

www.facebook.com/cnt. vbihar

SUBSCRIBE US ON
YOUTUBE 
https://youtube.com/@CNTVBihar

REPORT : Rakesh Kumar

Advertisment

9431256550 Call For
Advertisment
Weather

GAYA
Powered By NETMAT INFOTECH